घर के आगे से कार हटाने को कहा तो पड़ोसियों ने डंडों से किया जानलेवा हमला, पीड़ित पक्ष के कई लोग चोटिल, सीसीटीवी में हुई घटना क़ैद
गौतमबुद्धनगर- ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में घर के आगे से कार हटाने को कहा तो एक परिवार पर पड़ोसियों...
मेरठ में अजीबोगरीब कहानी सामने आई है। मौलाना शौहर की दाढ़ी बेगम को पसंद नहीं आई और बार-बार कहने पर भी जब शौहर ने दाढ़ी नहीं कटवाई तो पत्नी देवर के साथ भाग निकली। अब परेशान पति ने पुलिस से अपनी पत्नी और भाई की बरामदगी की गुहार लगाई है। ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके के उज्ज्वल गार्डन के पास रहने वाले मौलाना शाकिर का निकाह अभी चार महीने पहले अर्शी से हुआ था।
वही शाकिर का आरोप है कि पत्नी अर्शी को उनकी दाढ़ी पसंद नहीं थी। शादी के बाद से ही वो दाढ़ी कटवाने का दबाव बना रही थी। शाकिर का ये भी आरोप है कि दाढ़ी ना कटवाने पर तलाक देने की भी बात कह रही थी। पता चला कि वो मेरे भाई साबिर के साथ घर से भाग गई। पीड़ित शाकिर ने लिसाड़ी गेट पुलिस से शिकायत की है और पत्नी और भाई को बरामद करने की मांग की है। पत्नी के देवर के साथ भाग जाने से शाकिर बेहद परेशान हैं, क्योंकि उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है कि उनकी पत्नी दाढ़ी ना कटवाने पर इतना भी बड़ा कदम उठा सकती है।
Community Feedback