मेरठ -देहात क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद हैं, मवाना की बात करेंए तो यहां आये दिन चोरी की खबरें सामने आती रहती हैं, ताज़ा मामला मंगलवार सुबह का ही है, पुलिस चौकी से महज़ 50 मीटर दूरी पर खड़ी बस को चोरों ने चोरी कर लिया, पूरी वारदात पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, वहीं बस मालिक ने मवाना थाने में तहरीर सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है ।


दरअसल मवाना की बस स्टैंड पुलिस चौकी से महज़ 50 मीटर की दूरी पर बने मुज़फ्फरनगर बस स्टैंड के बाहर अटोरा रोड के रहने वाले अफज़ल की प्राइवेट बस खड़ी होती है,अफज़ल ने पुलिस को तहरीर देते हुए उसकी बस मवाना के एक निजी स्कूल में बच्चों को लाने लेजाने का काम करती है, मंगलवार सुबह जब उनका ड्राइवर बस लेने के लिए गया तो बस वहां नहीं थी।


वही ड्राइवर ने चोरी की जानकारी बस मालिक अफजल को दी, बस मालिक ने जब आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो सोमवार रात 2 बजकर 7 मिनट पर अज्ञात चोर बस को चोरी कर किला रोड़ की तरफ भागते हुए नज़र आ रहे हैं, अफजल ने पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सौंपी है, वहीं थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव का कहना है कि टीम जांच में जुटी है जल्द ही चोरी हुई बस को बरामद कर लिया जायेगा।


Tags:

Community Feedback