नागपुर हिंसा के दंगईयों के घर चलेगा बुलडोजर... सीएम फडनविस ने दिखाए सख्त तेवर, बोले- "हर नुकसान की भरपाई की जाएगी"
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। नागपुर में हुई हिंसा को लेकर बलवाईयों के...
ग़ाज़ियाबाद: ग़ाज़ियाबाद-एनसीआर के थाना लोनी कोतवाली क्षेत्र के रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र में 18 अप्रैल की दोपहर अचानक निर्माणाधीन व्यवसायिक भवन की छत भरभराकर गिर पड़ी। हादसे में छत के नीचे काम कर रहे छह मजदूर दब गए और छत के ऊपर खड़े चार मजदूर भी घायल हो गए। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे श्रमिकों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घायलों की हालत फिलहाल ठीक है।मामले में अभी पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।
बतादें के रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र में प्रदीप जैन अपनी जमीन पर फैक्टरी के लिए व्यावसायिक भवन का निर्माण कार्य करा रहे हैं। शुक्रवार को भूतल पर बने भवन का लिंटर डालने का काम चल रहा था तभी अचानक नीचे लगी लकड़ी की शटरिंग फिसल कर गिरने लगी। देखते ही देखते पूरा लिंटर भरभराकर गिर पड़ा। नीचे काम कर रहे श्रमिक जीतू, सईद, सुमित, पप्पू, राजेश और नीरज कुमार मलबे में दब गए। छत के ऊपर खड़े चार अन्य मजदूर भी चोटिल हो गए। सूचना पर अग्निशमन विभाग, एनडीआरएफ और पुलिस की टीम पहुंची और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर पास के ही अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार हुआ और हालत में सुधार होने के बाद देर शाम तक कुछ श्रमिकों को घर भेज दिया गया।
एसीपी लोनी ने बताया कि मामले में अभी कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फैक्टरी निर्माण के लिए मालिक के पास नक्शा स्वीकृत था या नहीं इसकी जांच भी कराई जा रही है
यही नहीं लोनी में लिंटर गिरने से मजदूरों के दबने और घायल होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी रूपनगर कॉलोनी में ही एक निर्माणाधीन फैक्टरी का लिंटर गिरने से एक दर्जन से ज्यादा मजदूर दब गए थे। कुछ मजदूरों की मौत भी हुई थी।
Community Feedback