गौतमबुद्धनगर- ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में घर के आगे से कार हटाने को कहा तो एक परिवार पर पड़ोसियों ने डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में पीड़ित पक्ष के कई लोगों को चोट आई है। जिनका पास के ही अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपियों की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की  । पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दो अन्य ओरोपी जो कि जो फरार है उनकी तलाश जारी है।


आपको बता दे की दनकौर कस्बे के नया बांस मोहल्ला निवासी दीपक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि रविवार सुबह को उनके घर के पास पड़ोसियों की कार खड़ी हुई थी। जब उन्होंने कार को वहां से हटाने को कहा, तो इसी बात को लेकर आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौच कर दी। जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित परिवार के घर में घुसकर उन पर डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में दीपक समेत कई लोगों को चोट आई है। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जिसमें आरोपी पक्ष के लोग डंडों से मारपीट करते हुए देखे जा रहे हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपियों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी उनको दी है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने करीब 6 लोगों को नामजद करते पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:

Community Feedback