मेरठ -वेस्ट यूपी में ऑन डिमांड पिस्टल बेचने वाले दो शातिर हथियार तस्करों को सरूरपुर पुलिस और स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्ज़े से पुलिस ने 32 बोर के मय मैग्ज़ीन पांच पिस्टल, 32 बोर के चार ज़िंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है, इसके साथ ही पुलिस ने कंकरखेड़ा के रहने वाले आदित्य और लिसाड़ी गेट के रहने वाले शावेज़ उर्फ शेरा को गिरफ्तार किया है, जो बेहद शातिर किस्म के हथियार तस्कर हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपी 30 हज़ार रूपये में अवैध पिस्टल खरीदते थे, जिसके बाद उन्हें 50 से 60 हज़ार रूपये में ऑन डिमांड बेच दिया करते थे, बुधवार को भी दोनों आरोपी मुज़फ्फरनगर के छोटू नाम के शख्स को पिस्टल सप्लाई करने जा रहे थे, जब पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया...एसपी देहात ने बताया कि आरोपी आदित्य पहले ही 302 और 307 के मुकदमे में जेल जा चुका है...इसके साथ ही पुलिस अवैध हथियार बनाने, खरीदने और बेचने की चेन में जुड़े अन्य लोगों को भी ढूंढने में लगी है।
Community Feedback