मेरठ -मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव बढ़ला कैथवाड़ा में घुड़चढ़ी के दौरान अश्लील डांस का विरोध करने पर आधा दर्जन युवकों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।


 वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है...पूरा मामला रविवार देर रात है...गांव के ही रहने वाले राजेश के बेटे शिवम की घुड़चढ़ी के दौरान कुछ युवक अश्लील डांस करने लगे, जिसका उनके दूसरे बेटे कोशिंदर ने विरोध किया, तो आरोपी युवकों संदीप, प्रदीप, मुकेश, किरणपाल, राजेश और निर्भय ने कोशिंदर पर लाठी-डंडों और चाकूओं से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये...घायल कोशिंदर को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया...मृतक के पिता ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

Tags:

Community Feedback