मेरठ के इस्लामाबाद इलाके में पावरलूम फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर स्वाह हो गया। पलक झपकते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था, स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास कियाए लेकिन आग विकराल होती चली गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


बता दे ये पावरलूम फैक्ट्री नफीस की है। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट वजह बताई जा रही है, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटे और धुएं के गुब्बार बहुत दूर से नजर आ रहे थे। आग लगने की वजह से लाखों रुपए का माल झलका खाक हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर पावरलूम फैक्ट्री के कैसे आग लगी।

Tags:

Community Feedback