इन्फ्लुएंसर 'मीशा' की सुसाइड पर तापसी पन्नू को सताया डर, बोलीं, 'बढ़ता वर्चुअल लव असल जिंदगी से अंधा न कर दे'..
एंटरटेनमेंट डेस्क: हाल ही में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल ने सुसाइड कर ली थी, जिसे लेकर लोग काफी...
गौतम बुद्ध नगर के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा में एक महिला के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले में प्राथमिक जांच डायल 112 एसीपी की तरफ से की गई, जिसमें पीआरवी 1860 पर तैनात हेड कांस्टेबल भूपेंद्र मालिक एवं होमगार्ड सत्य प्रकाश द्वारा महिला के साथ मारपीट व गलत व्यवहार किया गया। सीनियर अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेते हुए जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत संबंधित पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल भूपेंद्र मलिक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि होमगार्ड सत्य प्रकाश के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है जिला होमगार्ड कमांडेंट को पत्राचार किया गया है।
Community Feedback