भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनाश्री के बीच आधिकारिक रूप से तलाक हो चुका है। बांद्रा फेमिली कोर्ट ने उनकी आपसी सहमति से दायर तलाक याचिका को मंजूरी दे दी है, जिससे अब दोनों कानूनी रूप से अलग हो गए है। चहल और धनाश्री ने दिसंबर 2020 में शादी की थी लेकिन कुछ समय बाद ही उनके रिश्ते में खटास आ गयी और वो जून 2022 से अलग रहने लगे। इसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्ज़ी और छह महीने की अनिवार्य कूलिंग ऑफ़ अवधि को माफ़ करने की मांग की थी ताकि ये प्रक्रिया जल्द पूरी हो सके। बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कूलिंग ऑफ पीरियड को हटाने से इनकार कर दिया था लेकिन बाद मे बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस फैसले को पलट कर कहा के "दोनों पहले से ही दो साल से अलग रह रहे हैं और इस दूरी के दौरान तय शर्तो का पालन कर चुके है । इसके बाद फैमिली कोर्ट ने इनके तलाक को मंजूरी दे दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , चहल ने धनाश्री को 4.75 करोड़ की मोटी एलिमनी देनी की सहमति जताई है। हालांकि चहल और धनाश्री ने इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। जब उनसे अलग होने का मुख्य कारण पुछा गया तो चहल और धनाश्री ने मुख्य वजह कम्पेटिबिलिटी बताई। बतादें के इनके तलाक का मामला सोशल मीडिया पर सुर्खिओ में रहा और आज इस पर फैसला सुना दिया गया ।

Community Feedback