वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में हुई दौड़ प्रतियोगिता, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिखाई हरी झंडी
नोएडा: रविवार सुबह नोएडा स्टेडियम में वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस...
स्पोर्ट्स डेस्क- गुजरात टाईटंस का आईपीएल 2025 में उनके अच्छे प्रदर्शन का सबसे बड़ा कारण उनके मज़बूत टॉप 3 बल्लेबाज़ रहे हैं। जब वह बल्लेबाज़ी करते हैं तो पावरप्ले में ज़्यादा तेज़ नहीं खेलते लेकिन विकेट कम खोते हैं और उनके तीन में से कोई एक बल्लेबाज़ 15 ओवर तक बल्लेबाज़ी करता है जिससे उन्हें एक बेहद मज़बूत मंच प्रदान होता है। यही कारण है कि वह लगातार बड़े स्कोर बनाते और चेज़ कर लेते हैं। इस जीत के साथ गुजरात 14 अंक लेकर दूसरे स्थाान पर आ गई है और अंक तालिका में टॉप-2 की स्थिति रोमांचक हो गई है।
शुक्रवार को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुक़ाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात ने अच्छी शुरुआत करते हुए पावरप्ले में बिना विकेट खोए 82 रन बना दिए। साई सुदर्शन 48 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद कप्तान शुभमन गिल और जॉस बटलर ने अर्धशतक बनाकर टीम को 224 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। गिल ने 76 व बटलर ने 64 रनों की पारी खेली। हैदराबाद की ओर से जयदेव उनादकट ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए। पैट कमिंस और ज़ीशान अंसारी को 1-1 विकेट मिला।
चेज़ करते हुए हैदराबाद की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही और उनके लिए सिर्फ अभिषेक शर्मा ही अर्धशतक बना पाए। अभिषेक ने 41 गेंदों में 74 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 30 रनों को आंकड़ा पार नहीं कर सका। गुजरात के सभी गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे बेहतर 19 रन देकर 2 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 व जेराल्ड कोएटज़ी और ईंशांत शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। इस हार के साथ हैदराबाद की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं।
Community Feedback