आईपीएल 2025 में अब क्यों नहीं लग रहे विशाल टोटल, जानें क्या हैं इसके मुख्य कारण
स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल 2025 में सब को लग रहा था कि ये सीज़न बल्लेबाज़ों के लिहाज़ से सबसे ज़्यादा आक्रामक...
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कुंभ को लेकर बड़े सवाल खड़े किए हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर भी लिखा है कि करोड़ों रुपए खर्च कर,अब लोग वहां पैसे ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर आचार्य महामंडलेश्वर निरंजन अखाड़ा स्वामी कैलाशानंद गिरि ने उन्हें देश हित के खिलाफ करार दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग कुंभ पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वह दरअसल सनातनियों के खिलाफ आवाज खड़ी कर रहे हैं। देश की आधी आबादी कुंभ में स्नान करने के लिए गई तो इससे यह साबित होता है कि अब हिंदू और सनातनी दोबारा से जाग गए हैं। उनके खिलाफ या सनातनियों के खिलाफ बोलना यह देश हित के लिए और हिंदू सनातनियों के खिलाफ है। इस महाकुंभ में विदेश से भी आए कई लोगों ने स्नान किया है तो इसका मतलब है कि विदेश में रह रहे लोग कुंभ में आकर स्नान इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सनातनी धर्म सबसे पवित्र धर्म है और कई विदेशी बड़े लोग भी कुंभ में स्नान करने आए हैं। इससे क्या साबित होता है कि हिंदू धर्म में अब विदेशी लोगों की भी आस्था बढ़ती जा रही है। संभल में बना रहे कलकी धाम मंदिर को लेकर भी उन्होंने कहा कि सभी हिंदुओं को एकजुट होकर मंदिर के निर्माण के लिए अपना योगदान देना चाहिए । सभी सनातनी और हिंदू ₹1 का दान और शीला दान कर कर भगवान कलकी के मंदिर के निर्माण को करना चाहिए क्योंकि कल्कि भगवान श्री कृष्ण का अवतार है जो की संभल के इलाके में होना है तो इसलिए मेरा सभी देशवासियों से और सभी हिंदू से कहना है कि भगवान कल की जी के मंदिर के निर्माण के लिए पूरा योगदान करें।
Community Feedback