स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल 2025 में सब को लग रहा था कि ये सीज़न बल्लेबाज़ों के लिहाज़ से सबसे ज़्यादा आक्रामक और ख़ास होने वाला है। शुरु के कुछ मुक़ाबले में ऐसा हुआ भी, हैदराबाद ने अपने पहले ही मुक़ाबले में 286 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया। यह देखकर सब को लगा कि हमें इस साल लगातार 200 से अधिक के स्कोर देखने को मिलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमें पिछले 9 मुक़ाबलों में एक बार भी 200 से अधिक का स्कोर देखने को नहीं मिला। ऐसा होने के कई कारण माने जा सकते हैं।


सलाइवा नियम के वापस आने से गेंदबाज़ो को मिल रही है मदद

साल 2020 में गेंद पर सलाइवा लगाना आईसीसी की ओर से बैन कर दिया गया था लेकिन अब इस साल बैन को हटा दिया गया है जिसके चलते गेंदबाज़ों को पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग प्राप्त हो रही है। रिवर्स स्विंग की वजह से आखिरी के ओवरों में रन बनाना मुश्किल हो गया है। मिचल स्टार्क, जॉश हेज़लवुड इत्यादि इसका अच्छी तरह से फायदा उठा रहे हैं।


टीमों ने बल्लेबाज़ों के लिए बनाईं हैं रणनीति

पिछली बार बल्लेबाज़ बहुत आक्रामक होकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और ज़्यादा खुलकर खेल रहे थे लेकिन इस बार टीमें  इसके लिए ज़्यादा अच्छे से तैयार होकर आयीं हैं। गेंदबाज़ इस बार बल्लेबाज़ों के हिसाब से लाईन लेंथ डाल रहे हैं और बल्लेबाज़ों को ज़्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैदराबाद का है जो पिछले दो मुक़ाबलों में एक बार भी 200 रन नहीं बना पाई है। दिल्ली कैपिटल्स ने तो उन्हें 163 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। अभी तक तो देखकर यही लगा है कि गेंदबाज़ इस बार बल्लेबाज़ों की आक्रामक बल्लेबाज़ी की इस रणनीति का तोड़ निकाल चुके हैं, ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या बल्लेबाज़ अपनी सोच बदलेंगें।


Tags:

Community Feedback