बिजनौर- चाइनीज मांझे को लेकर आय दिन हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं। बावजूद इसके चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है। देश भर में चाइनीज मांझा मौत का मांझा बना है। कई जगह पर इसकी वजह से मौत भी हो चुकी हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के बिजनौर से सामने आया है। जहां एक युवक की गर्दन कट गई, जिसके बाद उसे गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह घटना नजीबाबाद हरिद्वार हाईवे पर घटी है। दरअसल, नगर पंचायत साहनपुर निवासी मोहम्मद सईद बाइक से नजीबाबाद की ओर जा रहा था। हरिद्वार मार्ग पर मोटाआम क्षेत्र में नजीबाबाद-हरिद्वार हाईवे से निकलते समय अचानक गर्दन पर चाइनीज मांझा आ गया और उसकी गर्दन में फंस गया। मांझे से युवक की गर्दन कट गई। जिसमें वह मौके पर ही लहूलुहान हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से युवक को आनन-फानन में प्राइवेट नर्सिंग होम पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, पुलिस प्रशासन की ओर से इस मांझे की बिक्री को लेकर अभियान चलाने के दावे तो किये जाते हैं, लेकिन इसकी बिक्री खुले आम हो रही है। लाख दावों के बाद भी चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है।
Community Feedback