मेरठ की सड़कों पर लग्जरी गाडियों से हुडदंग मचाने वाले पांच रईसजादों को ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन हुड़दंगियों की गिरफ्तारी सीटीसीवी कैमरों की फुटेज से हुई है। पुलिस ने रेंज रोवरए ओडी सहित तीन कारें भी जब्त की हैं। दअरसलए कुछ दिन पहले रात के वक्त परतापुरए टीपी नगर और ब्रह्मपुरी इलाके की सड़कों पर रात के वक्त लग्जरी गाडियों का काफिला लेकर निकले रईसजादों ने खूब हुड़दंग मचाया था। तेज हॉर्न के साथ खूब हुड़दंग किया था।


बता दे मामला पुलिस तक पहुंचा तो हुड़दंगी दूर निकल गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाली तो पांचों रईसजादों की पहचान हो गई। पुलिस निजाकिर कॉलोनी के रहने वाले सोनूए नौशाद और सलाउद्दीन को गिरफ्तार किया और उसके बाद जामिया कॉलोनी के रहने वाले अमीर और अहमदनगर के कासिफ की गिरफ्तारी हुई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि तीन गाड़िया जब्त की हैं और बाकी हुड़दंगियों की भी तलाश की जा रही है।

Tags:

Community Feedback