स्पोर्ट्स डेस्क- चिन्नास्वामी स्टेडियम ने हमें पिछले कुछ सालों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के कई धमाकेदार मुक़ाबले दिये हैं। पिछले साल इसी मैदान पर हुई इन दोनों टीमों की टक्कर में बेंगलुरु ने चेन्नई को बेहद रोमांचक मुक़ाबले में हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी। शनिवार को हुई इन दोनों टीमों की जंग में बेंगलुरु ने 2 रन के अंतर से बाज़ी मार ली और ऐसा पहली बार हुआ कि बेंगलुरु ने चेन्नई से एक सीज़न में हुए दोनों मुक़ाबले जीते हों। इस जीत के साथ बेंगलुरु अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है और उन्होंने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। बात करें चेन्नई की तो उनका यह सीज़न बद से बदतर होता जा रहा है। वह एक-एक जीत के लिए तरस रहे हैं।


अपने 11 में से 9 मुक़ाबले वह हार चुकें हैं और अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर मौजूद हैं। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बेंगलुरु के लिए दोनों ओपनर्स जैकब बैथल और विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक बनाए और टीम को एक बेहतरीन मंच प्रदान किया। बैथल ने 55 व कोहली ने 62 रन बनाए। आखिर में जहां स्कोर 170-180 लग रहा था वहां चेन्नई रोमारियो शेफर्ड नाम का तूफान टकरा गया। शेफर्ड ने खलील के द्वारा डाले गए 19वें ओवर में 33 रन कूट डाले। पथिराना के 20वें ओवर में 21 बनाकर शेफर्ड ने महज़ 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया और स्कोर 213 रन हो गया। शेफर्ड को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। चेन्नई के ओर से मथीसा पथिराना ने सबसे ज़्यादा 3 व नूर अहमद और सैम कर्रन ने 1-1 विकेट लिया।


चेज़ करते हुए चेन्नई के लिए 17 साल के बल्लेबाज़ आयुष महात्रे ने 48 गेंदों में 94 रनों की दमदार पारी खेली। उनका साथ रविंद्र जडेजा ने दिया जिन्होंने 77 रन बनाए। महात्रे ने अपना प्रतिभा को प्रमाण देते हुए भुवनेश्वर कुमार के एक ओवर में 26 रन जड़ दिये। महात्रे और जडेजा ने चेन्नई को स चेज़ में आगे रखा और लगातार बाउंड्री लगाते रहे। इस मुक़ाबले का रुख 16वें ओवर में बदला जब जॉश हेज़लवुड की जगह आये लुंगी एनगिडी ने एक ही ओवर में पहले आयुष महात्रे और फिर पहली ही गेंद पर डेवॉल्ड ब्रेविस को चलता कर दिया।


रजत पाटीदार ने साहसिक फैसला लेते हुए लेग स्पिनर सुयश शर्मा के 18वां ओवर दिया जो कि सही साबित हुए और उसमे सिर्फ 6 रन आये। आखिरी ओवर में जडेजा और धोनी स्ट्राईक पर थे और 15 रनों की दरकार थी। यश दयाल ने एक बार फिर शानदार गेंदबाज़ी करते हुए धोनी को आउट कर दिया और फिर एक के बाद एक बेहतरीन गेंदें डालकर 2 रन से ये मुक़ाबला बेंगलुरु की झोली में दिया। बेंगलुरु की ओर एनगिडी ने 3 व यश दयाल और कृणाल पंड्या ने 1-1 विकेट लिया।

Tags:

Community Feedback