अब लर्निंग डीएल बनाना होगा आसान, बिना आरटीओ जाए 30 रुपये में होगा ऑनलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन सेवाओं को और अधिक सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।...
यूपी के गाजियाबाद में हुई सनसनीखेज घटना का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा दिया है। पुलिस ने व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट काटने के मामले में किन्नर समाज के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वेव सिटी थाना क्षेत्र में 28 फरवरी की रात घर में घुसकर हमलावरों ने 42 वर्षीय संजय का प्राइवेट पार्ट काट दिया था। जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित परिवार ने इस मामले में किन्नर समाज के एक नामजद पारो (किन्नर) व तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई तेज की। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि संजय यादव किन्नर समाज का गुरू बनना चाहता था। इसके लिए प्राइवेट पार्ट को काटना जरूरी था। इस प्रक्रिया के बिना किन्नरों में शामिल नहीं किया जाता है। इसलिए संजय ने योजना बनाई किन्नरों का गुरू बनने के लिए और अपना प्राइवेट पार्ट कटवाने के लिए किन्नर मोहनी और पारो को रात में अपने घर पर बुलाया। संजय ने खुद इसके लिए तान्या उर्फ बंगालन को 5000 रूपए दिए थे। जो भी किया गया है। वह सब संजय की सहमति से ही किया गया है। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में ब्रहम सिंह, मोहनी और बंगालन को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है बंगालन ने ही संजय यादव के कहने पर इस घटना को अंजाम दिया था। वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि संजय यादव की ब्लड रिपोर्ट्स में वह HIV पॉजीटीव भी पाया गया है। इसके अलावा मामले में आगे की जांच की जा रही है।
Community Feedback