मेरठ -गांव राली के रहने वाले विक्रांत अपनी टीम के साथ गांव के बाहर मनीष के भाई बहादूर सिंह की टीम के साथ पांच हजार रूपएं की शर्त लगाकर मैच खेल रहे थे। जिस पर विक्रांत की टीम मैच में पांच हजार रूपएं हार गई। आरोप है कि इससे गुस्साएं विक्रांत ने अपने साथियों के साथ मिलकर मनीष के पिता तिहाड सिंह की नाई की दुकान पर पहुंचा। जहां मनीष को देखते ही विक्रांत ने गोली चला दी। गनीमत रही कि, गोली दुकान पर लगे शीशे पर जाकर लगी।
गोली चलते ही मनीष और उसका दोस्त सुमित भाटी बाहर आ गए। वही दोनो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसी बीच सुमित भाटी ने भी तमंचे से गोली चला दी। गोली चलने की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट मे घायल सुमित भाटी, मनीष और दीपक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध मे भावनपुर इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Community Feedback