लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर और गाजियाबाद पुलिस के बीच एक बार फिर तनातनी देखने को मिली। कलश यात्रा निकाले जाने के दौरान जब पुलिस ने उन्हें रोक दिया, तो उन्होंने कमिश्नर और मुख्य सचिव को चुनौती देते हुए कहा कि मैं आपको चुनौती दे रहा हूं, कथा के बाद जगह तय कर लेना गोली आपकी होगी, सीना मेरा..

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर लोनी में रामकथा का आयोजन कर रहे थे, गुरुवार से ये कथा शुरू होनी थी, जिससे पहले कलश यात्रा निकाली जा रही थी। जिसमें हजारों की तादात में महिलाएं शामिल थी। यात्रा में तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था, जिसको लेकर रोका तो उनके समर्थक पुलिस पर भड़क गए। इसके बाद विधायक और उनके समर्थकों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान खींचातनी में उनके कपड़े तक फट गए। पुलिस का कहना है कि यात्रा की परमिशन नहीं थी।

भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कथा के मंच से कहा, हम सिर्फ श्रद्धा के साथ कलश यात्रा निकाल रहे थे, लेकिन पुलिस ने जबरन इसे रोकने का प्रयास किया और हमारे साथ बदसलूकी की मैं यूपी पुलिस को चुनौती दे रहा हूं। चीफ सेकरेटरी तेरी मां ने दूध पिलाया है, कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है, तो कथा के बाद गाजियाबाद में कहीं भी तय कर लेना। यहां से लेकर कहीं भी तय कर लेना। 28 मार्च के बाद तय कर लेना। समय चीफ सेकेट्री का होगा। उन्होंने कहा हम सिर्फ श्रद्धा के साथ कलश यात्रा निकाल रहे थे, लेकिन पुलिस ने जबरन इसे रोकने का प्रयास किया और हमारे साथ बदसलूकी की। यदि हिम्मत है तो नमाज रोककर दिखाए।

उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमें छोटे-छोटे मामलों को लेकर थाने में जाना पड़ रहा है। छेड़छाड़ के एक मामले में हम थाने गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज तक नहीं की। कार्यकर्ता तो दूर जनप्रतिनिधियों की बात भी नहीं सुनी जा रही है। बेटियों के साथ छेड़छाड़ हो रही है। चैन स्नेचिंग हो रही है। लगातार अपराध की बड़ी घटनाएं हो रही हैं। बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं,लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है।

Tags:

Community Feedback