9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। शुरूआत से सभी में जीतने वाली भारतीय टीम का पलड़ा इस मैच में भी भारी माना जा रहा है।

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को सेमीफाइनल में शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। भारतीय टीम की जीत की मुख्य वजह हैं टीम के बेहतरीन गेंदबाज.. अपनी दमदार गेंजबाजी की मदद से भारतीय टीम ने चैंपियन्स ट्रॉफी के सभी मुकाबलों में विरोधी टीमों को पछाड़ते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। दुबई की पिच पर भारत के स्पिनर्स ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस दी है। जिसमें मोहम्मद शमी जो अब तक 4 मैच खेल चुके हैं वह 8 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में एकबार फिर से सभी की नजरें शमी के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं। मोहम्मद शमी जो 14 महीनों के बाद मैदान पर वापसी कर रहे थे। उनकी फिटनेस को लेकर सभी चिंतित थे, लेकिन शमी ने पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और उसके बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से खुद की फिटनेस को भी साबित किया। मोहम्मद शमी का वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन रहा, जिसमें उनका वनडे में गेंदबाजी औसत जहां 23.80 का है तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ ये 19.72 का है। शमी ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में कुल 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.72 के औसत से कुल 37 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार मैच में पांच विकेट हॉल लिए तो वहीं एक बार चार विकेट लेने में कामयाब रहे।


Tags:

Community Feedback