एंटरटेनमेंट डेस्क: प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में बड़े खुलासे किए। अभिजीत ने मशहूर म्यूजिक कंपोज़र ए.आर. रहमान पर आरोप लगाया कि वो बड़े से बड़े कम्पोज़र्स, गायकों और गीतकारों को अपने स्टूडियो में घंटों वेट कराते हैं।
अभिजीत ने कहा कि वो इस व्यवहार को देख कर हैरान हैं। उन्होंने आगे बताया कि कैसे एआई की वजह से म्यूज़ीशियंस अपनी जॉब खो रहे हैं और इसका मटका भी उन्होंने ए.आर. रहमान पर फोड़ दिया।
घंटों कराते हैं इंतज़ार
अभिजीत ने इंटरव्यू में बताया कि ए.आर. रहमान म्यूज़ीशियंस की बिल्कुल कद्र नहीं करते। "रहमान साहब के अंदर क्या है कि... मैंने ऐसे-ऐसे पद्म भूषण, पद्मश्री वालों को नीचे बेंच पर बैठे हुए देखा है। हमारे कलीग, साउथ के राइटर-फिल्ममेकर आए और रहमान साहब नीचे उतर ही नहीं रहे हैं। दो घंटे, तीन घंटे।" उन्होंने आगे कहा, "सब एक-दूसरे से गप्पें लड़ाए जा रहे हैं, मैंने अपनी घड़ी में देखा कि जल्दी करो, फिर भी रहमान साहब नहीं उतरे।" अभिजीत ने ए.आर. रहमान के इस व्यवहार की कड़ी निंदा की और हैरानी जताई।
एआई ने छीना म्यूज़ीशियंस का काम
अभिजीत भट्टाचार्य ने आगे एआई के बारे में भी बातचीत की और बताया कि एआई कैसे म्यूज़ीशियंस की जॉब छीन रहा है। उन्होंने इसका भी श्रेय ए.आर. रहमान को दिया। वह बोले, "बाकी जो फिल्मों में म्यूज़ीशियन बजाते हैं, वो अब बेरोज़गार हैं थैंक्स टू मिस्टर रहमान। उन्होंने ही सबको बताया कि म्यूज़ीशियन की कोई ज़रूरत नहीं है। सब कुछ लैपटॉप पर हो सकता है।" अभिजीत ने आगे बताया कि इसी कारण सबको सफलता मिल गई, पर बेचारे म्यूज़ीशियन घर बैठे हैं। वह बोले, "रहमान साहब ने बोल दिया कि भाई जितना कमाऊंगा सिर्फ मैं कमाऊंगा, म्यूज़ीशियन की ज़रूरत नहीं है।"
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर उन्होंने कहा कि, "आर्टिफिशियल बोलिए, इंटेलिजेंट मत बोलिए। मेरा जब भी स्टेज पर शो होता है, मेरे पीछे 20 म्यूज़ीशियन होते हैं, हमेशा और आगे भी होंगे।" अभिजीत ने ये भी बताया कि कैसे आने वाले वक्त में कोई अपना करियर म्यूज़िक में नहीं बनाएगा और आपको ढूंढ़ने पर भी म्यूज़ीशियन नहीं मिलेगा।
बता दें कि अभिजीत भट्टाचार्य ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को 90's की फिल्मों में बड़े हिट गाने दिए हैं। अभिजीत ने साल 1999 में आई फिल्म ‘ दिल ही दिल में ‘ के गानों में ए.आर. रहमान के साथ कोलैबोरेट किया था।
Community Feedback