फास्ट फूड फैक्ट्री में मिला कुत्ते का कटा सिर, छापा मारने पहुंची टीम देखकर रह गई दंग.. कर दी बड़ी कार्रवाई
गाजियाबाद- पंजाब के मोहाली में फास्ट फूड बनाने वाली फैक्ट्री में जानवर का कटा हुआ सिर मिलने से इलाके में...
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हर साल युवा खिलाड़ियों का बोलबाला रहता है। इस मंच से तैयार होकर कई खिलाड़ियों ने विश्वभर में अपना डंका बजाया है। इस बार भी इन पांच खिलाड़ियों पर सबकी नज़र रहेंगी।
वैभव सूर्यवंशी: बिहार के 13 साल के इस युवा बल्लेबाज़ को राजस्थान रॉयल्स ने 1.30 करोड़ में खरीदा। वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। कोचेज़ से लेकर खिलाड़ियों में इस बल्लेबाज़ की प्रतिभा को लेकर खूब चर्चा है। राहुल द्रविड़ के रूप में इन्हें एक बेहतरीन कोच मिला है, जो की इनकी बल्लेबाज़ी को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।
समीर रिज़वी: मेरठ के इस खिलाड़ी के दाम पिछली बार के मुक़ाबले गिरे हैं। पिछली बार चेन्नई ने समीर को 8.40 करोड़ में खरीदा था लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उन्हें छोड़ दिया गया। इस बार इस युवा को दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है। वह हाल ही में घरेलू क्रिकेट में तूफान मचाकर आ रहे हैं और एक महीने में 3 दोहरे शतक लगा चुकें हैं। दिल्ली में इनका प्रदर्शन कैसा होगा ये देखना दिलचस्प होगा।
अंगकृष रघुवंशी : आईपीएल में पहले ही मैच में फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ रघुवंशी को केकेआर ने 3 करोड़ देकर एक बार फिर अपनी टीम में शामिल किया है। 21 वर्षीय रघुवंशी पर इस बार टीम का मिडल ऑर्डर संभालने का बेड़ा होगा। इस युवा भारतीय के पास इस बार अपना लोहा मनवाने का बेहतरीन मौका होगा।
मुशीर ख़ान : भारतीय खिलाड़ी सरफराज़ ख़ान के छोटे भाई 20 वर्षीय मुशीर ख़ान अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर सुर्ख़ियों में हैं, उन्होंने बड़ौदा के ख़िलाफ क्वार्टरफाईनल में दोहरा शतक और फाईनल में विदर्भ के ख़िलाफ दूसरी पारी में शतक ठोका है। उससे पहले उन्होंने 2024 में हुए अंडर 19 विश्व कप में 2 शतकों समेत 360 रन बनाए साथ ही 7 विकेट भी चटका चुके हैं। वह बाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी भी करते हैं। इस वर्ष वह पंजाब किंग्स का हिस्सा होंगे, उन्हें 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा गया है।
आंद्रे सिद्धार्थ : 30 लाख में चेन्नई को मिला यह खिलाड़ी उनके लिए हीरा साबित हो सकता है, हालांकि उन्होंने अभी 20 ओवर की क्रिकेट नहीं खेली है, लेकिन रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 12 मैचों में 680 रन ठोके थे। इनके पास कमाल की रेंज और स्ट्रोक्स हैं। धोनी के नेतृत्व में यह खिलाड़ी अपने खेल से सब को अचंभित कर सकता है।
Community Feedback