मेरठ -सड़क पर नमाज़ अता ना करने पर कुछ लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया, सोमवार सुबह ईदगाह पर नमाज़ के बाद ईदगाह से बाहर निकले कुछ लोगों ने भड़काउ पोस्टर दिखाते हुए माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया, जिसमें लिखा था, सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम नमाज़ नहीं पढ़ते हैं, इसके बाद नीचे पॉईंट्स में लिखा था, हिंदू होली सड़कों पर मनाता हैए शिवरात्रि सड़कों पर मनाता हैए कांवड़ियां सड़क पर निकलता है, रामनवमी यात्रा सड़क पर करता है, दिवाली पर पटाखे सड़क पर फोड़ता है और गणेश चतुर्थी सड़कों पर मनाता है, काफी देर तक इस पोस्टर को लहराया गयाए जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने वहां से लोगों को हटाया।

वही इसके साथ ही मेरठ में भी फिलिस्तीन का समर्थन करने की तस्वीर सामने आई,

नमाज़ के बाद कुछ युवक फिलिस्तीन के समर्थन में ईदगाह के बाहर बीच डिवाइडर पर चढ़कर दिल की शेप में बने फिलिस्तीन के झंडे को पकड़ा, एक युवक झंडे को पकड़े हुए थाए जिसमें इंग्लिश में लिखा था,फ्रोम दी रिवर टू दी सी, फिलिस्तीन विल बी फ्री, तो वहीं बराबर में खड़ा दूसरा युवक अपने सीने पर फिलिस्तीन का झंडा लगाये खड़ा था, काफी देर दोनों युवक इस संदेश को लिये वहां खड़े रहे, वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में कार्यवाही की जाएगी ।


Community Feedback