न्यूज डेस्क- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में 28 भारतीयों की हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान को लेकर भारत का गुस्सा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जहां भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक कड़े एक्शन ले रहा है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के समर्थन में अब चीन की प्रतिक्रिया सामने आयी है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से बातचीत की है।

चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के विदश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से फोन पर बातचीत की। इस दौरान पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच का समर्थन करने की बात कही है। चीन ने उम्मीद जताई है कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश संयम बरतेंगे और एक दूसरे के साथ मिलकर तनाव कम करने के लिए काम करेंगे।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने चीन के विदेश मंत्री को आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बारे में ताजा घटनाक्रमों से अवगत कराया है। बता दें कि चीन ने पाकिस्तान को अरबो डॉलर का कर्ज दे रखा है। चीन हमेशा पाकिस्तान के समर्थन में रहता है।

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को पर कड़े एक्शन लिए हैं। सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया। पाकिस्तानियों के वीजा रद्द कर दिए गए। इसके साथ ही भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को हमले के 48 घंटों के भीतर वापस पाकिस्तान भेज दिया गया। इसके साथ ही अनुमान यह भी लगाए जा रहे हैं कि भारत की ओर से कोई बड़ा सैन्य कदम भी उठाया जा सकता है।

Tags:

Community Feedback