मेरठ -15 अप्रैल को मेडिकल थानाक्षेत्र की तक्षशिला कॉलोनी में संयुक्त विकास आयुक्त के घर हुए लूट के प्रयास में 8 आरोपियों को मेडिकल थाना पुलिस और स्वाट टीम ने गिरफ्तार किया है...एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने इस पूरी लूट के प्रयास की वारदात का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया, लूट की वारदात को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि घर के इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर ही मास्टरमाइंड थे, इलेक्ट्रीशियन ललित और प्लंबर कपिल ने पहले पूरे घर की अच्छे से रेकी की,उसके बाद पहले घर के सिक्योरिटी गार्ड संग्राम सिंह को अपने प्लान में शामिल किया और संग्राम से कुछ लड़कों को लूट में मदद करने के लिए मांगा।


बता दे  इस पूरे खेल में 11 लोग शामिल थे, जिसमें इलेक्ट्रीशियन ललित, प्लंबर कपिल, सिक्योरिटी गार्ड संग्राम के अलावा पहले जेल जा चुका मनीष ठाकुर, अमर सिंह, गौरव कुमार, विक्की उर्फ विकास भाटी, हर्ष सोलंकी, कल्लू उर्फ कुलदीप, रवि जाटव, कुणाल उर्फ कुलदीप हैं, 15 अप्रैल को हर्ष, विक्की, मनीष और रवि ने लूट का प्रयास किया था, दो बदमाश घर के बाहर बाइक पर मौजूद थे, जबकि दो बदमाश घर में दाखिल हुए,इस बीच घर में मौजूद ज्वाइंट कमिश्नर की पत्नी बदमाशों से भिड़ गई, जिसके बाद लूट में विफल चारो बदमाश मौके से फरार हो गए, पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और पूछताछ के बाद वारदात में शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए, जबकि कल्लू उर्फ कुलदीप, रवि जाटव और कुणाल उर्फ कुलदीप अभी फरार हैं, पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा, तीन मोटरसाइकिल और एक बैग भी बरामद किया है।

Tags:

Community Feedback