बिजनौर: बिजनौर जिले के एक गांव में उस समय आग लग गई, जब परिवार से युवक की बारात गई हुई थी। देखते ही देखते मकान में आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन आग से कई कुंतल गेहूं, भूसा आदि सामान भी जल गया। वहीं, दो भैंस भी आग की चपेट में आ गईं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है।

यह घटना नगीना तहसील के बढ़ापुर क्षेत्र के गांव सादातपुर घड़ी गांव की है। गांव में शमीम पुत्र अब्दुल रहमान का छप्पर नुमा मकान है। हाल ही में थ्रेसिंग होने के बाद गेहूं व भूसा भी मकान में रखा गया था। वहीं शमीम के भतीजे की सोमवार को शादी थी जिसकी तैयारियां चल रही थीं। सोमवार को जब भतीजे के बारात गई हुई थी, इसी बीच मकान में आग लग गई। सभी परिवार के लोग बारात में गए हुए थे। आग लगते ही घर में मौजूद महिलाएं व अन्य लोग घबरा गए। आग की लपटों को देख पड़ोसी भी वहां पहुंच गए। उन्होंने परिवार के लोगों को भी आग की सूचना दी। परिवार के सदस्य बारात से वापस लौटे, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

आग से घर में रखा कई कुंतल गेहूं और भूसा जलकर राख हो गया। दो भैंस भी आग की चपेट में आ गईं, जिनमें से एक की स्थिति गंभीर है। स्थानीय लोगों की मदद से कई घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। पड़ोसी इरशाद, इश्तियाक और अब्दुल का भी भूसा जलकर नष्ट हो गया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग किन कारणों से लगी। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।


Tags:

Community Feedback