चाचा ने भजीते को गोली मारकर मौत के घाट उतारा
गाजियाबाद- यूपी के गाजियाबाद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां भतीजे ने चाचा को गोली मारकर...
मेरठ -परतापुर चौपले पर उस वक्त हंगामें की स्थिति खड़ी हो गई, जब एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने अपने उपर भूत-प्रेत का साया बताकर हंगामा करना शुरू कर दिया,परतापुर चौपले पर भीड़ लग गई...पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस की बेबसी को देखकर लोगों ने हाथ में लाठी-डंडे लेकर पांचों का भूत उतार डाला,आईये बताते हैं आपको क्या पूरा मामला है।
दरअसल परतापुर थाना क्षेत्र रिठानी के रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोग दो दिन से अपने शरीर में भूत प्रेत आने की बात कहकर हंगामा कर रहे थे कभी सड़क पर पत्थर बाजी तो कभी गाली गलौज, इस बात की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने पांचो को जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया, लेकिन सभी ने हंगामा करते हुए एंबुलेंस के शीशे तोड़ दिए और कूद कर भाग आए।
शनिवार सुबह परतापुर तिराहे पर दो महिलाएं और तीन पुरुष फिर भूत प्रेत शरीर में आने की बात कहकर सड़क किनारे हंगामा करने लगे जिसे देख वहां सैकड़ो लोग इकट्ठा हो गए और परतापुर इंस्पेक्टर दिलीप सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुंचकर तांत्रिक को तलाश करने लगे, काफी समझाने के बाद भी जब यह पांचों लोग नहीं माने तो क्षेत्रीय लोगों ने अपने हाथ में डंडा उठा लिया और डंडे के सामने भूत को नचाया, चार डंडे पढ़ते ही पांचो का भूत भाग निकला, इसके बाद पुलिस पांचों को थाने ले गई और जांच में जुट गई, भूत प्रेत के नाम पर हंगामा करने वाले पांचों लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं, जिनमें एक मंडी व्यापारी टिल्लू जाकर है, उनका एक बेटा अजय जिम ट्रेनर है, जबकि दूसरा बेटा अनुज बीटेक की पढ़ाई कर रहा है, बेटी पूजा भी बीटेक कर रही है और दूसरी बेटी प्रीति बीए सेकेंड ईयर की छात्रा है।
Community Feedback