एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं। वैसे तो आमिर खान फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद फिल्मों से संन्यास लेने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने बताया कि वह दो-दो फिल्मों को प्रोड्यूस कर रहे हैं। आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसमें वह बतौर प्रोड्यूसर नज़र आएंगे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने इस प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारी साझा की।

आमिर खान ने बताया कि उनको हमेशा से ही कहानियों से प्यार रहा है। वह बोले, "मेरा सपना है कि मैं ऐसी कहानियां सुनाता रहूं जो लोगों के दिलों को छू जाएं। मेरी एक ख्वाहिश है, जो मैं इस साल शुरू करना चाहता हूं, वह है ‘महाभारत’ पर काम करना।" आमिर ने आगे कहा, "यह मेरा अब तक का सबसे बड़ा सपना है, उम्मीद है कि इस साल इसकी शुरुआत कर पाऊं।"

क्या किरदार निभाएंगे आमिर?

बातचीत के दौरान जब आमिर से पूछा गया कि क्या वह महाभारत प्रोजेक्ट में एक्टर के तौर पर भी शामिल होंगे? तो आमिर ने कहा, "प्रोड्यूसर के तौर पर तो जरूर रहूंगा, बाकी एक्टर के तौर पर देखेंगे... हमें हर किरदार के लिए बेस्ट इंसान को कास्ट करना चाहिए, तो फिलहाल मैं खुद को प्रोड्यूसर के तौर पर ही देख रहा हूं।"

फिल्म के होंगे कई पार्ट्स

आमिर ने ‘महाभारत’ के डायरेक्शन को लेकर भी बात की। वह बोले कि उन्हें नहीं लगता कि महाभारत जैसी कहानी को एक ही फिल्म में बताया जा सकता है, यह कई फिल्में बनेंगी। वह बोले, "अभी कुछ भी कहना जल्दीबाज़ी होगी, लेकिन अगर हमें इसे किसी समयसीमा तक पूरा करना है, तो शायद हमें एक से ज्यादा डायरेक्टर्स की ज़रूरत पड़ेगी।"

बतादें की फिलहाल आमिर इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड दिखे और जल्द ही वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत का काम शुरू करेंगे।

Tags:

Community Feedback