रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब भी अपने पहले ख़िताब की तलाश में है। पिछली बार लगातार सात मैच जीतकर अविश्वसनीय कमबैक करने के बाद ये टीम प्लेऑफ में राजस्थान रॉयल्स से हारकर बाहर हो गयी थी। इन्होंने इस बार विराट कोहली, रजत पाटीदार, य़श दयाल और स्वप्निल सिंह को छोड़कर पूरी टीम नई बनाई है। देखना है कि उनको अपना टीम का कॉम्बिनेशन कितनी जल्दी मिलता है।

टीम के हेड कोच अब भी एंडी फ्लॉवर हैं, बैटिंग कोच और मेंटोर दिनेश कार्तिक बने हैं, ओमकार सालवी बॉलिंग कोच, एम रंगा राजन स्पिन बॉलिंग कोच और एम ओ बोबट डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं। आरसीबी अपना अभियान कोलकाता के खिलाफ 22 मार्च को 7.30 बजे उनके होम ग्राउंड ईडन गार्डंस में करेगी। टीम ने इस बार फिल सॉल्ट पर बड़ा दांव खेला है। वह कोहली के साथ ओपनिंग करते नज़र आंएगे। मिडिल ऑर्डर का ज़िम्मा पाटीदार, जितेश और क्रुणाल पांडया पर होगा। फिनिशिंग में लियम लिविंगस्टन, टिम डेविड हाथ बटाएंगे। बैकअप में इनके पास देवदत्त पडिकल और स्वस्तिक चिकारा के विकल्प हैे। टीम ने तेज़ गेंदबाज़ी को अनुभवी जॉश हेज़लवुड और भुवनेश्वर कुमार के हाथों सौंपा है। उनके अलावा इनके पास यश दयाल, रसिख सलाम और नुवान थुशारा के विकल्प हैं। स्पिन गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी युवा सुयश शर्मा और क्रुणाल पंडया पर होगी। बैकअप में इनके पास लुंगी एनगिडी, मोहित राठी और अभिनंदन सिंह हैं। इस टीम के पास स्पिन से लेकर तेज़ गेंदबाज़ी हर किस्म के ऑलराउंडर्स मौजूद हैं। लियम लिविंगस्टन, क्रुणाल पंडया, टिम डेविड या रोमारिओ शेपर्ड रेगुलर होंगे, ये चारो बहुत ही कमाल के बल्लेबाज़ होने के साथ अच्छे गेंदबाज़ हैं। बैकअप में स्वप्निल, मनोज भंडगे और जेकब बैथल हैं।
-फिल सॉल्ट और लियम लिविंगस्टन पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में नहीं हैं, ऐसे में उनपर प्रदर्शन का बहुत दबाव होगा।

-टीम के पास कोई अनुभवी स्पिनर नहीं है सिर्फ सुयश शर्मा हैं जिनपर बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है जो कि उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा।

-चिन्नास्वामी की पिच अगर सपाट रहती है तो डेथ गेंदबाज़ी में ज्यादा धार नहीं नज़र आती है।

-रजत पाटीदार पर कप्तानी का दबाव होगा, जिससे उनकी बल्लेबाज़ी प्रभावित हो सकती है।

Tags:

Community Feedback