गाजियाबाद-  यूपी के गाजियाबाद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां भतीजे ने चाचा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना कारित करने के बाद आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया।

मसूरी क्षेत्र में एक युवक ने अपनी सगे चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी हाथ में तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गया। जिससे पूरे इलाक़े में दहशत फैल गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि परिवार में संपत्ति के बंटवारे को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी। जिसके बाद भतीजे ने ताव में आकर चाचा पर गोली चला दी।

इंस्पेक्टर मसूरी अजय कुमार ने बताया कि मसूरी के रहने वाला आरोपी तालिब राजमिस्त्री वाली कन्नी बनाने का काम करता है। उसकी अपने चाचा अफजाल से संपत्ति के बंटवारे को लेकर कहासुनी हो गई थी। मंगलवार दोपहर उसने अपने चाचा अफजाल को गोली मार दी, जिससे सिर में गोली लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना कारित करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें तैनात की गई हैं। नाका लगाकर भी चैकिंग की जा रही है। 

Tags:

Community Feedback