रियलिटी शो को लेकर शान ने किया बड़ा खुलासा.. बोले, 'लाइव सिंगिंग के नाम पर होता है ढोंग'
एंटरटेनमेंट डेस्क: टीवी में आने वाले रियलिटी शो अक्सर हमें लाइव के नाम पर पागल बनाते हैं, ऐसा ही खुलासा...
एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर किसी की ख़ुशी की वजह बने हैं। सोशल मीडिया पर सलमान का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो बच्चों के साथ मॉल में घूम रहे हैं और उनके लिए कुछ खास करते नज़र आ रहे हैं। सलमान का ये वीडियो साजन सिंह ने पोस्ट किया, जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सबके दिलों को जीत लिया। लोगों ने इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दी और सलमान के इस नेक काम की सराहना भी की।
वैसे तो सलमान खान हमेशा से ही अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं, पर उनका बच्चों के साथ कुछ ख़ास लगाव है। ऐसे में सलमान ने बच्चों के लिए कुछ खास किया। वीडियो में सलमान अपने नन्हे-नन्हे फैंस के साथ नज़र आ रहे हैं। सलमान पहले बच्चों को स्पोर्ट्स स्टोर लेकर गए, जहाँ उन्होंने बच्चों से उनकी पसंद के बारे में भी पूछा और साइकिल कलेक्शन के पास उन सबको उनकी पसंद की साइकिल दिलाई। इस वीडियो में बच्चे सलमान से ये गिफ्ट पाकर बहुत खुश नज़र आ रहे हैं।
सलमान का वीडियो साजन सिंह ने पोस्ट किया था और कैप्शन में लिखा था, "जब रियल लाइफ सिकंदर सबका दिल चुरा लेता है।" वीडियो के वायरल होते ही सलमान के फैंस ने कमेंट सेक्शन में प्यार बरसाना शुरू कर दिया। एक यूज़र ने लिखा, "सुनहरे दिल वाला इंसान।" वहीं एक ने लिखा, "बॉलीवुड के ओरिजिनल हीरो सलमान।" एक और व्यक्ति ने लिखा, "वह सिर्फ हीरो नहीं हैं, वह हमारा दिल हैं।"
सलमान खान की नेकी के किस्से आये दिन सुनने को मिल ही जाते हैं। सलमान बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर आम जनता तक सबकी मदद के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। उन्कें के इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सलमान रियल लाईफ सिकंदर हैं।
Community Feedback