मधुबनी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के मधुबनी जिले में रैली को संबोधित करने पहुंचे। जहां उन्होंने पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन किया। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकियों व उनके सरगनाओं को खोजेंगे और उन्हें खदेडेंगे।
पीएम मोदी ने हमले को लेकर कहा कि यह हमला केवल निहत्थे पर्यटकों पर नहीं था, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मोदी ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस क्रूरतापूर्ण तरीके से निर्दोष लोगों की हत्या की, उससे देशवासी शोक में हैं।
उन्होंने कहा कि आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, भारत हर आतंकवादी और उसके सरगना की पहचान करेगा, उसे खोजेगा और उसे सजा देगा। हम उन्हें धरती के कोने-कोने तक खदेड़ेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि "मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।"
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आतंकियों ने पहले लोगों का धर्म पूछा..मुस्लिम लोगों को छोड़ दिया जबकि, हिंदू निकले तो उन पर ताबड़तोड़ गोली बरसाईं। जिस वक्त हमला हुआ था उस समय पीएम मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर थे। जिसके बाद वो उसी दिन वापस लौट आए। बुद्धवार को हुई कैबिनेट की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैंसले लिए गए, जिसके बाद सिंधु नदी के जल पर रोक लगा दी, अटारी बॉर्डर सील कर दिया गया, साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए 48 घंटों का अल्टीमेटम दे दिया है।
Community Feedback