शिक्षा नोएडा में स्कूलों की मनमानी पर डीएम का सख्त एक्शन, तीन को नोटिस, 76 पर जुर्माना
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला शुल्क नियामक समिति की समीक्षा...
स्पोर्ट्स डेस्क- बुधवार को हुए मुक़ाबले में जैसे ही सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, तुरंत ही दक्षिण अफ्रीका के महान तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने ऑस्ट्रेलियाई मिचल स्टार्क के लिए ट्वीट किया “ बस इसी लिए ऑक्शन में आप इन्हें बड़े पैसे देते हैं”। 189 रनों का पीछा कर रही राजस्थान को आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रनों की दरकार थी और उनके दो प्रमुख बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल और शिमरन हेटमायर स्ट्राइक पर थे। इन दोनों के होते हुए भी स्टार्क ने एक के एक बाद सटीक यॉर्कर लगाईं जिसका दोनों बल्लेबाज़ों के पास कोई जवाब नहीं था। उनकी इस धारधार गेंदबाज़ी के चलते मुक़ाबला सुपर ओवर में पहुंच गया। सुपर ओवर में भी उन्होंने सिर्फ 11 रन दिए जिसमें एक चौका बल्ले के किनारे के चलते आया।
राजस्थान ने 5 गेंदों में रन आउट के चलते अपने दोनों विकेट खो दिए। स्टार्क के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। दिल्ली के लिए सुपर ओवर में बल्लेबाज़ी करने आए के एल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने 1 छक्का और चौका लगाकर 4 गेंदों में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ दिल्ली अंक तालिका में 10 अंक लेकर शीर्ष स्थान पर पहुंच गयी है। राजस्थान की 7 मुक़ाबलों में यह पांचवी हार है और उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा है।
इससे पहले चेज़ करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी रही और पावरप्ले में उन्होंने 60 रन बना दिये थे लेकिन कप्तान के कमर में चोट आ गई जिसकी वजह से वह रिटायर्ड आउट हो गए। बाद में नितीश राणा और जायसवाल ने पचासे जड़ टीम को चेज़ में अच्छी स्थिति में रखा लेकिन मुक़ाबले को खत्म नहीं कर पाये और पहले ही आउट हो गए। गेंदबाज़ी में मिचेल स्टार्क, कप्तान अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने खराब फॉर्म से जूझ रहे फ्रेज़र मैक्गर्क एक बार फिर जल्दी आउट हो गए। पिछले मुक़ाबले के हीरो करुण नायर शून्य पर रन आउट हो गए जिसके बाद राहुल और अभिषेक पोरेल ने पारी को संभाला और बीच को ओवरों में विकेट नहीं गिरने दिए। पोरेल 49 पर व राहुल 38 पर आउट हो गए। बाद में कप्तान अक्षर पटेल 14 गेंदों में 34 और फिर स्टब्स 18 गेंदो में 34 रनों की तेज़ पारियां खेलकर दिल्ली को 188 रनों के अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। गेंदबाज़ी में जोफ्रा आर्चर ने 2 व महेश तीक्षणा और वनिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट चटकाया।
Community Feedback