प्रयागराज- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में पूरी सरकार ही प्रोपोगेंडा पर चल रही है। कुंभ को लेकर उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

प्रयागराज में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दंगा कराने में माहिर है। आंकड़े छिपाने में माहिर है। वहीं जब उनसे बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर सवाल पूछा गया तो, कहा कि वहां पर जांच चल रही है।

भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सच्चे आंकड़े छिपाने और झूठ फैलाने में माहिर है। उनसे बेहतर सच्चे आंकड़े कोई नहीं छिपा सकता और मनगड़त आंकड़े भी उनसे अच्छे कोई नहीं बता सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कहा था कि 100 करोड़ लोग भी आयेंगे, तो इंतजाम पूरा किया जाएगा, संगम नोज में भगदड़ में मारे गए लोगों के आंकड़े छिपाए, शवों को अंतिम संस्कार के अधिकारों से वंचित किया, मौत के कारणों को बदलने का परिजनों पर दवाब बनाया, गुम हुए लोगों का आज भी कोई अता पता नहीं.. इनकी सरकार में मेनेंजमेंट की स्टडी नहीं, मिसमैनेजमेंट की स्टडी होती है।

घटना के समय ड्रोन बंद किए गए

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने कहा कि पहले बार डिलीटल कुंभ होने जा रहा है, दावे यहां तक किए गए थे कि ड्रोन से निगरानी होगी, जबकि ऐसा लगा कि ड्रोन उड़े ही नहीं, संगम में भगदड़ में मारे गए लोगों की संख्या नहीं बताई, .. जिस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत ड्रोन की थी, उस समय ड्रोन बंद करा दिए गए।

भाजपा भूमाफियाओं की पार्टी

आगे उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोगों की जमीनें छीनी है, भाजपा वक्फ संशोधन इसलिए लेकर आयी है क्योंकि ये कब्जा करना चाहती है। तालाब सरकारी जमीन झगड़े की जमीन, छीनीं हैं। ये भूमाफियाओं की पार्टी है।

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि दंगा कराने के पीछे हमेशा भाजपा का हाथ होता है। कन्नौज के एक गरीब व्यक्ति को धार्मिक स्थल पर मांस फिकवाने के लिए पैसे का लालच देकर उकसासा, जिसका परिणाम हुआ कि वहां बड़े पैमाने पर दंगे हुए। जांच किए जाने पर 17 भाजपा के नेता जेल गए। जहां इस तरह की घटनाएं होती हैं भाजपा के लोग शामिल होती है। भाजपा के लोग चाहते हैं कि समाज में इसी तरह का माहोल रहे, जिससे वो राजनीतिक लाभ उठा लें। 

Tags:

Community Feedback