आज कर्नाटक विधानसभा में बजट पेश के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने स्कूल के बच्चों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन बच्चों के लिए सप्ताह में 6 दिन मिड-डे मील में अंडे दिए जाने की सुविधा शुरू करें।

उन्होंने कहा कि इससे अटेंडेंस में काफी सुधार होगा। इसके बाद उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार आगामी साल में 1500 करोड़ रूपए का निवेश भी जारी करेगी। विधानसभा में सीएम सिद्दारमैया ने कहा, ‘‘53 लाख स्कूली बच्चों में कुपोषण को कम करने के लिए सप्ताह में दो दिन अंडे और केले दिए जा रहे थे, जिसे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की मदद से 1,500 करोड़ रुपये की लागत से बढ़ाकर सप्ताह में 6 दिन कर दिया गया है। यह कार्यक्रम 2025-26 में भी जारी रहेगा।’’ उन्होंने कहा कि अब तक स्कूली बच्चों को हफ्ते में 3 दिन गर्म दूध में मिलाकर रागी हेल्थी पाउडर दिया जाता था, जिसे अब हफ्ते में 5 दिन कर दिया जाएगा। इसकी कुल लागत 100 करोड़ रुपये होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट की लागत का 25 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाएगा, जबकि बाकि की राशि श्री सत्य साईं अन्नपूर्णा ट्रस्ट जारी करेगा। सीएम ने आगे कहा कि मिड-डे मील योजना के तहत राज्य के 16,347 स्कूलों में रसोई के नए बर्तन उपलब्ध कराने और आधुनिक रसोई को बनाने के लिए 46 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।


Community Feedback