गाजियाबाद में यूथ फॉर वन नेशन वन इलेक्शन सम्मेलन का आयोजन
गाजियाबाद: गाजियाबाद में "यूथ फॉर वन नेशन वन इलेक्शन (एक राष्ट्र, एक चुनाव) के समर्थन में भव्य युवा सम्मेलन का...
बिजनौर: प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले में अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने नगीना देहात क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध खनन होते पकड़ा साथ ही मौके से 37 लोगों को हिरासत में ले लिया। जबकि, 33 ट्रैक्टर-ट्रालियों को भी कब्जे में लिया। अधिकारियों की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।
रात के समय एसडीएम आशुतोष जायसवाल और पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नगीना देहात क्षेत्र के ग्राम अब्दुलपुर फजलपुर पहाड़ा में छापा मारा। यहां पर बड़े स्तर पर खनन चल रहा था। प्रशासनिक टीम को देख खनन करने वाले वहां से भागने लगे। लेकिन, पुलिस ने कई लोगों को मौके से पकड़ लिया। देर रात शुरू हुई कार्रवाई तड़के चार बजे तक चली। पुलिस ने मौके से 33 ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में ले लिया। जबकि, 37 लोगों को हिरासत में लिया। मौके से काफी संख्या में खनन करने वाले और माफिया ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने में कामयाब भी हो गए। इस कार्रवाई से खनन माफिया के होश उड़ गए। हालांकि, अगले दिन पकड़े गए सभी लोगों को एसडीएम की कोर्ट से जमानत दे दी गई।
एसडीएम आशुतोष जायसवाल का कहना है कि नियमानुसार खनन कार्य सूर्यास्त के बाद नहीं होता है। रात तक खनन कार्य होने की शिकायत के चलते ही टीम मौके पर गई थी। उनका कहना है कि खनन अवैध क्षेत्र में हो रहा था या वैध क्षेत्र में हो रहा था इसका पता खनन अधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
Community Feedback