चार पाकिस्तानी बच्चों के बाद अब भारतीय बच्चे की मां बनी सीमा हैदर, घर में गूंजी किलकारियां
लगभग दो साल पहले पाकिस्तान से प्रेम के चलते ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंची पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने पांचवें...
मेरठ- कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गणपति विहार कालोनी मे सिपाही की बेटी की बर्थडे पार्टी में समोसे की चटनी में मरी हुई छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया। गनमीत रही कि, बर्थडे पार्टी में आए लोगों ने चटनी नहीं खाई। नहीं तो कई लोगों की जान पर आफत आ सकती थी, बताया जा रहा है कि, कंकरखेडा थाने में तैनात सिपाही रामेंद्र की बेटी का रविवार को बर्थडे था।
रामेंद्र ने बताया की वह सरधना रोड स्थित गणपति विहार कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बेटी का बर्थडे होने के कारण उन्होंने कंकरखेड़ा सरधना रोड स्थित नंगलाताशी डिवाइडर के पास बालाजी डेयरी और मिष्ठान भंडार कन्फेक्शनरी जो की सुदेश कुमार की दुकान है उनकी दुकान से 50 समोसे और चटनी पैक कराकर अपनी बेटी के बर्थडे पार्टी में लेकर गए थे। बर्थडे पार्टी के दौरान मौहल्ले के लोग ओर बच्चे भी पार्टी में शामिल होने के लिए आए हुए थे।
जब उन्होंने समोसे में चटनी निकालने के लिए डाली तो चटनी के अंदर मरी हुई छिपकली पड़ी मिली। जिसके बाद वह चटनी को लेकर दुकान मालिक सुदेश के पास पहुंचे और चटनी के अंदर मिली छिपकली को दिखाया। वहीं, दुकान मालिक सुदेश ने अपनी गलती नहीं मानी और सिपाही से कहने लगा लाओ में इस चटनी को खाता हूं देखता हूं की इसके खाने से कोन मरता है। दुकान मालिक के द्वारा अपनी गलती नहीं मानने के बाद सिपाही रामेंद्र ने उसकी शिकायत करने की बात कही है।
Community Feedback