तेज रफ्तार वाहन का कहर, बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
गौतमबुद्धनगर- ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। दादरी फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने...
मेरठ के नौचंदी थाना की पुलिस की अनदेखी के चलते इस थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं,यहां तक की ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के कर्मचारी भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे ह,ताज़ा मामला नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर सेक्टर-3 का है।
यहां आधी रात को ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी ज़ोमेटो कर्मचारी घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को अपना निशाना बनाते हैं...ऐसी ही एक तहरीर सेक्टर-3 के रहने वाले संजय सेठी ने नौचंदी थाना पुलिस को सौंपी, जिसमें उन्होंने बताया कि 20 फरवरी की आधी रात को एक बाइक सवार ज़ोमेटो कर्मचारी उनके घर के बाहर गाड़ी के पीछे के शीशे को ईट मारकर तोड़ दिया, जिसकी ये पूरी वारदात उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बता दे एक ज़ोमेटो कर्मचारी पहले अपनी बाइक से आगे जाता है,जिसके बाद थोड़ी देर बाद वो वापस लौटकर आता है और घर के बाहर खड़ी कार के पीछे वाले शीशे को ईट मारकर तोड़ देता है और फिर वहां से चला जाता है,पीड़ित संजय सेठी ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है, लेकिन ऐसी घटना से उनको और उनके परिवार को डर सता रहा है, जिसके खिलाफ पीड़ित ने कार्यवाही की मांग की है।
Community Feedback