मेरठ में बुधवार सुबह आईसीएससी के दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट आते ही बच्चो के चेहरों पर ख़ुशी छा गयी। सेंट मैरी, सोफिया गर्ल्स स्कूल, सेंट थॉमस और अन्य आईसीएससी स्कूलों में बच्चों का शानदार रिजल्ट देखने को मिला...आईसीएससी के दसवीं के रिजल्ट की बात करें तो 99.20 प्रतिशत के साथ सेंट मैरी के तन्मय अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट टॉपर रहे, उसके बाद 98 प्रतिशत लाकर सेंट मैरी के दुसरे टॉपर रहे आईराह सयम और वरिन बारगोत।


वहीं तीसरे स्थान पर अभिरवे बंसल और वर्धमान जैन रहे...जिन्होंने 97.80 प्रतिशत अंक हासिल किये...वहीं अगर बारहवीं के रिजल्ट की बात करें तो सेंट मेरी फिर से बाजी मार गया...सेंट मेरी के पार्थ आश्वलायन 98.25 प्रतिशत लाकर साइंस स्ट्रीम के टॉपर रहे। उसके बाद दूसरे टॉपर अनुग्रह कौशिक रहे...जिन्होंने 98 अंक हासिल किये और तीसरें टॉपर कुषाग्रह जैन 97.25 प्रतिशत के साथ रहें। वही बच्चों के माता पिता उनकी इस जीत पर काफी उत्साहित भी नज़र आये। 


Tags:

Community Feedback