गौतमबुद्धनगर- ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। दादरी फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस में आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है मिली जानकारी के मुताबिक टक्कर मारने के बाद वाहन चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।


ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात सूरजपुर थाना क्षेत्र के दादरी फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी थी इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है।


थाना प्रभारी ने आगे बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मृतक की बाइक बुलेट है जिसके नंबर के आधार पर जांच की जा रही है। टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन मौके से फरार हुआ है। आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है नियम अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी मृतक की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचित किया जाएगा।

Tags:

Community Feedback