प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मॉरीशस में आज दूसरा दिन है। आज वो मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे हैं। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने संबोधन करते हुए भारत-मॉरीशल की दोस्ती को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मॉरीशस भारत का महत्वपूर्ण साझेदार है। दोनों देश एआई के क्षेत्र में मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं। हर क्षेत्र में दोनों देश साथ-साथ हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश एक दूसरे के सुख-दुख में हमेशा साथ रहे हैं। दोनों ही देशों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के साथ ही व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा दिया है। पीएम ने कहा कि मॉरीशस के लोगों ने यहां की सरकार ने मुझे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का फैसला लिया है। मैं आपके निर्णय को विनम्रता से स्वीकार करता हूं। ये भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान है।' कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि मॉरिशस की मिट्टी में भारतीयों का खून-पसीना मिला हुआ है। उन्हें मॉरिशस में अपने लोगों के बीच होने का एहसास हुआ है। पीएम मोदी ने कहा, 'मैं जब मॉरीशस आता हूं, तो ऐसा लगता है कि अपनों के बीच ही तो आया हूं। यहां की हवा, मिट्टी और पानी में अपनेपन का एहसास है। भाषा-बोली, खान-पान के हिसाब से देखें तो मॉरिशस में मिनी हिंदुस्तान बसता है' पीएम मोदी ने वहां पहुंचकर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के साथ मिलकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाया। उन्होंने कहा यह एक ऐसा अभियान है जिसमें अपनी मां और धरती मां दोनों से जुड़ा रिश्ता दिखता है। आज मॉरीशस एक पेड़ मां के नाम से भी जुड़ा है।


Tags:

Community Feedback