गौतमबुद्धनगर- ग्रेटर नोएडा और नोएडा में लगातार आग लगने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में गौर सिटी 2 के पास फर्नीचर की दुकान में अचान आग लग गई। आग से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि आसमान में धुएं का गुबार देखने को मिला।

सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद दमकल कर्मियों की टीम भी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।

सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र की गौर सिटी टू गुरुद्वारा के पास फर्नीचर की दुकान में जो की टीन शेड का बना हुआ था। आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। तुरंत सूचना मिलने के बाद फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना की गई। तीन गाड़ियों की मदद से आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया।

सीएफओ ने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है सीएफओ ने बताया कि दुकान में आग लगने का कारण हाई एक्सटेंशन तार का हो सकता है क्योंकि दुकान के ऊपर से हाई एक्सटेंशन तार गुजर रहे हैं चिंगारी की वजह से आग लग सकती है फिर भी मौके पर पहुंची यूनिट जांच पड़ताल कर रही हैं।

Tags:

Community Feedback