बिजनौर- बिजनौर में बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले दो भाइयों को पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उड़ा दिया। हादसे में एक की मौत हो गईए जबकि दूसरा घायल हो गया। यह हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


यह हादसा सुबह नहटौर रोड पर गांव पीतनहेड़ी के पास हुआ। गांव निवासी 53 वर्षीय शेर सिंह व उनका 55 वर्षीय भाई सतीश कुमार बिश्नोई सुबह के समय गांव के नहटौर रोड पर मॉर्निंग वाक के लिए निकले। उसके बाद कुछ देर दोनों सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार में आई कार ने दोनों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है हादसे के दौरान सतीश 10 फीट उंचाई तक उछाला और नीचे गिरकर गंभीर रूप घायल हो।


वहीं शेर सिंह भी गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद चालक भी कार समेत वहां से भाग निकला। हादसे के बाद लोगों की भीड़ वहां एकत्र हो गई सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सतीश को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि, दूसरे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, हादसा पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज के आधार पर पुलिस कार व चालक की पहचान कर रही है। वहीं, हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। उनका रो-रोकर बुराहाल है। ग्रामीणों के अनुसार शेर सिंह व सतीश आपस में मुमेर व फुफेरे भाई हैं।

Tags:

Community Feedback