मेरठ -रिश्तों के कत्ल की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं, अब एक और मामला ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र से ही सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और हिम्मत तो देखिये...हत्या करने के बाद आरोपी पति खुद ही अपना जुर्म कबूलते हुए थाने पहुंच गया,जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, दरअसल माधवपुरम में रहने वाले मोहित शर्मा की शादी साहिबाबाद की रहने वाली सलोनी से 9 साल पहले शादी हुई थी, मोहित ड्राइवर की नौकरी करता है।


बताया जा रहा है दोनों के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा था, अक्सर ग्रह क्लेश के चलते दोनों में मारपीट भी होती थी, शनिवार को सुबह करीब 4 बजे मोहित ने अपनी बच्चियों के सामने ही उनका मां की गला दबाकर हत्या कर दी और पुलिस को सूचना दे दी, तो दूसरी ओर मोहित हत्या करने के बाद खुद ही थाने पहुंच गया और अपना जुर्म कबूल लिया,फिलहाल पुलिस ने आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Tags:

Community Feedback