गाजियाबाद- अमेरिका में भारत का नाम रोशन करने वाली सांसद सबा हैदर संजय नगर अपने आवास पहुंची, ये पहली बार है जब सबा चुनाव जीतकर अपने घर वापस आईं हैं। ड्यूपेज काउंटी का चुनाव जीतने के बाद उनके चेहरे पर एक खास रौनक देखने को मिली...पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो इंडियंस के लिए क्या कुछ करना चाहती हैं।

सबा हैदर ने बताया कि उन्होंने गाजियाबाद के होली चाइल्ड स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। उसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन की, और फिर 2006 में वो अपने पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गईं। शुरुआती दिनों में खुद को अमेरिका में हिसाब से ढालना बहुत मुश्किल था, जीवन आसान बनाने के लिए उन्होंने योगा क्लासेज शुरू की जिससे उनके फॉलोवर्स बढ़ने लगे।

सबा ने आगे बताया कि इंडिया और अमेरिका की पॉलिटिक्स में जमीन आसमान का अंतर है। वहां लाउडस्पीकर या फिर चुनावों में इस्तेमाल होने वाली ब्लैक मनी पर बहुत सख्त कानून है। प्रचार के लिए उन्हें डोर टू डोर जाना पड़ता था। लोगों को कन्वेंस करना पड़ता था कि वो आपको वोट क्यों करे।

सबा बताती हैं कि वहां भारतीय लोगों की सबसे बड़ी समस्या वहां के कानून को समझने में और पेपर वर्क कंप्लीट करने में आती है। चुनाव जीतने के बाद भारतीय लोगों की मदद करना उनकी पहली प्राथमिकता है।

Tags:

Community Feedback