meerut - नादिर अली कंपनी के ड्यूप्लिकेट बैंड बाजा बनाने की फैक्ट्री पर छापा
मेरठ -देश विदेश में बैंड बाजा बनाने के लिए मशहूर 100 साल नादिर अली एंड कंपनी के नाम से ड्यूप्लिकेट...
मेरठ -गुरूवार देर रात लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के 20 फुटा रोड पर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और फायरिंग हो गई,फायरिंग की सूचना पर सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार और लिसाड़ी गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
बता दे तभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, 20 फुटा रोड के रहने वाले अब्दुल समद ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले सलमान ने उनके छोटे भाई के साथ मारपीट कर दी, जिसका विरोध करने पर सलमान अपने घर से अवैध तमंचा ले आया और फायरिंग कर दहशत फैला दी,फिलहाल पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
Community Feedback