meerut - गर्दन पर छुरी से वार कर हत्या का प्रयास, मामले की जांच में जुटी पुलिस
मेरठ - गुरुवार को लोहियानगर थाना क्षेत्र में एक युवक की गर्दन को छुरी से रेतकर हत्या करने की कोशिश...
स्पोर्ट्स डेस्क- इस आईपीएल में बेंगलुरु का अपने घर में जीतना एक चुनौती बन गया था। घर के बाहर सारे मुक़ाबले जीतने वाली बेंगलुरु की टीम घर में सारे मुक़ाबले हार चुकी थी लेकिन गुरुवार को हुए मुक़ाबले में राजस्थान के खिलाफ उन्हें जीत मिल ही गई और इस जीत के साथ वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बेंगलुरु ने फिल सॉल्ट को जल्दी खो दिया लेकिन उसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिकल ने पारी को संभाला और राजस्थान के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा। विराट कोहली ने 42 गेंदों में 70 रन व देवदत्त पडिकल ने 27 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। उनकी पारी को टिम डेविड और जितेश शर्मा ने अंत में कुछ तेज़ रन बनाकर 205 के स्कोर तक पहुंचा दिया। राजस्थान की ओर से गेंदबाज़ी में जोफ्रा आर्चर ने अच्छी गेंदबाज़ी की और अपने 4 ओवर में 33 देकर 1 विकेट लिया। संदीप शर्मा को 2 व वनिंदु हसरंगा को 1 विकेट मिला।
चेज़ करते हुए राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने उन्हें एक विस्फोटक शुरुआत दिलाई और महज़ 18 गेंदों में 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। राजस्थान के सभी बल्लेबाज़ों ने अपना योगदान दिया ओर टीम को चेज़ में बनाए रखा। लगातार अंतराल पर विकेट गिरने को बाद भी ध्रुव जुरेल ने पारी को संभाले रखा और रनों की आवश्यकता को दो ओवर में 18 रन पर ले आए लेकिन तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड ने एक बेहतरीन 19वां ओवर फेंकते हुए 2 विकेट भी चटकाए और सिर्फ 1 रन दिया। उनके इस शानदार ओवर के चलते मुक़ाबला बेंगलुरु की ओर चला गया। हेंज़लवुड को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। उनके अलावा कृणाल पंड्या ने 2 व भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने 1-1 विकेट लिया। राजस्थान की 9 मुक़ाबलों में ये 7वीं हार है और उनकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो चुकीं हैं।
Community Feedback