डंपिंग ग्राउंड में लगी भयंकर आग, चपेट में आयीं झुग्गी झोंपड़िया, लोगों ने भागकर बचायी जान
नोएडा के सेक्टर 32 के डंपिंग ग्राउंड में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास के इलाके में...
मेरठ - गुरुवार को लोहियानगर थाना क्षेत्र में एक युवक की गर्दन को छुरी से रेतकर हत्या करने की कोशिश की गई, घायल युवक जान बचाकर भागा और नूर नगर रेलवे हॉल्ट के पास बेहोश होकर गिर गया, यह स्थान ब्रह्मपुरी और लिसाड़ी गेट थाने की सीमा लगती है, घटना को लेकर तीन थानों की पुलिस सीमा विवाद को लेकर उलझी रही और घायल वहां तड़पता रहा, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची,
तभी वहा मौजूद लोगों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसको मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया, घायल की गर्दन पर गहरा घाव था जिसकी वजह से वह बोल नहीं पा रहा था ऐसे में उसने कागज पर केवल इतना लिखा कि मेरा नाम आरिफ है मोइन ने हत्या करने के लिए गर्दन पर छुरी मारी, जब घायल का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब जाकर पुलिस सक्रिय हुई और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने मौके पर जाकर लोगों से जानकारी ली, फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Community Feedback