meerut news--meerut news-- मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति की तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मौत, परिवार में मचा कोहराम
मेरठ -अब्दुल्लापुर इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति की तेज रफ्तार वहां की टक्कर से मौत हो गई।...
नोएडा के सेक्टर 32 के डंपिंग ग्राउंड में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। किसी तरह पास में रह रहे झुग्गी झोंपड़ी वाले लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई । जिसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी है। आग लगने से जो आसपास झुग्गी झोपड़ी पड़ी थी
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 32 में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर फायर की टीम पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। तेज हवा के चलते आग लगातार फैल रही है। डंपिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े कचरे में आग लगने से आसमान में धुएं का गुब्बार नजर आ रहा है आसपास के रोड से निकलने वाले वाहनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले भी सेक्टर 32 के डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग लगी थी, जिसमें कई दिनों में आग पर काबू पाया गया था। वहीं आज फिर से एक बार नोएडा के सेक्टर 32 के डंपिंग ग्राउंड में आग लग गई है। आग धीरे-धीरे फैलती जा रही है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है। आग को लगातार बुझाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक किसी प्रकार की जनहानि नहीं है। सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 32 में स्थित डंपिंग ग्राउंड में आग लगी है। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है।
Community Feedback