मेरठ -अब्दुल्लापुर इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति की तेज रफ्तार वहां की टक्कर से मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार वाहन चालक भाग निकला। दअरसल, भावनपुर थाना इलाके के रहने वाले राजबीर सुबह के वक्त घर से मॉर्निंग वॉक करने निकले थे, तभी अब्दुल्लापुर के पास तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वो हवा में उछलकर सड़क पर कुछ दूर जा गिरे और लहूलुहान हो गए।


वही गंभीर हालत में उन्हें अस्पताम में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राजबीर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें मॉर्निंग वॉक के दौरान वाहनों की टक्कर से कई लोगों की मौत हो चुकी है। भावनपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Tags:

Community Feedback