गौतमबुद्धनगर- बुधवार सुबह ग्रेटर नोएडा के सलेमपुर गुर्जर और बागपुर गांव के बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक निजी स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खुले नाले में जा गिरी। वैन में सवार दो शिक्षकों समेत 10 स्कूली बच्चे घायल हो गए। राहगीरों और ग्रामीणों ने समय रहते शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।


लोगों के मुताबिक, वैन सुबह करीब 8 बजे आसपास के गांवों दलेलगढ़, दाऊदपुर, पीपलका और बागपुर से बच्चों को लेकर सलेमपुर स्थित एमबी पब्लिक स्कूल जा रही थी। जैसे ही वैन बागपुर और सलेमपुर के बीच स्थित तीन फीट गहरे पानी भरे नाले के पास पहुंची, वह संतुलन बिगड़ने के चलते नाले में जा गिरी। वैन गिरते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहगीरों और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए वैन के शीशे तोड़े और एक-एक कर बच्चों और शिक्षकों को बाहर निकाला। बाद में जेसीबी मशीन की मदद से वैन को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तुरंत बिलासपुर स्थित अख्तर हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।


स्पताल प्रशासन के मुताबिक, सभी बच्चों को सिर, हाथ और पैरों में चोटें आई थीं, जिनमें एक छात्रा कृतिका को सिर में गंभीर चोट लगी थी और तीन टांके लगाए गए। हालांकि इलाज के बाद उसे भी छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद स्कूल वैन की स्थिति और उसके संचालन को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार वैन पर स्कूल बसों के लिए निर्धारित पीला रंग नहीं था और पंजीकरण व चालक की योग्यता की जांच की जा रही है। ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल वाहनों की सुरक्षा की नियमित जांच हो और गांव से स्कूल तक के मार्गों को सुरक्षित किया जाए।


स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर नाले के किनारे सुरक्षा बैरियर होता तो शायद यह हादसा टल सकता था। लोगों की तत्परता ने बच्चों की जान बचा ली, लेकिन यह घटना स्कूल परिवहन की व्यवस्था पर सवालिया निशान छोड़ गई है। नोएडा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना दनकौर क्षेत्रान्तर्गत एम. बी. ए पब्लिक स्कूल ग्राम सलेमपुर की एक स्कूल वैन जिसमें नौ बच्चे और दो अध्यापक सवार थे जो सुबह लगभग 8.30 बजे स्कूल जाते समय ग्राम बागपुर के पास अनियंत्रित होकर रझवाए में गिर गई। सभी को प्राथमिक उपचार दिलवाया गया, किसी को गंभीर चोट नहीं है, सभी सुरक्षित हैं और अपने-अपने घर जा चुके हैं।

Tags:

Community Feedback